IMG 20230507 WA0005

*Big Breking jashpur:-दो पेटी कोरेक्स सिरप व प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल जप्त,दो तस्कर गिरफ्तार,इस थाने को मिली सफलता..!*

कोतबा,जशपुरनगर:-मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में जिले के विभिन्न थानों में अपराध दर्ज होने वाले आरोपी मुरली उर्फ संकीर्तन यादव 38 ग्राम खजरीढाब सहित एक अन्य आरोपी के साथ दो पेटी कोरेक्स सिरप सहित प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल के साथ जप्त करने में कोतबा पुलिस को सफलता हासिल की है।

जानकारी के अनुसार आरोपी मुरली यादव व साथी उड़ीसा की ओर से बुलेट मोटरसाइकिल में दोपहर 11 बजे खुलेआम मुख्यमार्ग से कोतबा की ओर आ रहे थे.इस बात की जानकारी मिलते ही कोतबा पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया.
बताया जाता है कि आरोपी कार्टून से भरे कोरेक्स सिरप को छोड़कर भाग निकला था.जिसे पुलिस ने कड़ी मसक्कत से दौड़ाकर पकड़ा है.
बताया जाता है कि आरोपी कोरेक्स सिरप को स्थानीय क्षेत्रों के साथ ही लैलूंगा में खपाता है।

मामले को लेकर चौकी प्रभारी एनके साहू ने बताया कि कुछ सफलता हासिल हुई है.मामले की छानबीन व पूछताछ चल रही हैं. उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

-->