IMG 20230627 WA0000

*big breking jashpur:– एनएच 43 में अनियंत्रित होकर खेत में पलटी दो पिकप,आधी रात को की जा रही थी गौ तस्करी,मौके पर पहुंची पुलिस…*

कांसाबेल/दोकड़ा।जिले में एक बार फिर गौ तस्करी का मामला सामने में आया है,बीती रात को करीबन 2 बजे दो पिकप वाहन में बड़ी संख्या में मवेशी भरकर तस्करी की जा रही थी,उसी दौरान एनएच 43 बंदरचुवा के पास अनियंत्रित होकर पिकप खेत में पलट गई,मौके पर दोकड़ा पुलिस पहुंच कर घटना की विवेचना में जुट गई है।

-->