IMG 20230215 WA0075

*बिग ब्रेकिंग जशपुर:- सड़क की मांग को लेकर घण्टो तक चला हंगामा, सन्ना-जशपुर मुख्य सड़क पर चक्का जाम आन्दोलन,कलेक्टर के काफिले को भी रोका, अंततः कलेक्टर के आश्वाशन के बाद ग्रामीण हटे सड़क से, कलेक्टर के सामने ही “रोड नही तो वोट नही” का लगा नारा….. देखिये एक्सक्लिसिव वीडियो*

https://youtu.be/SkRFe-Jiruw

जशपुर/सन्ना:-छ्त्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 दिसम्बर 2020 को जशपुर दौरे पर थे जहां उन्होंने जशपुर-सन्ना मुख्य मार्ग का अधूरा 9 किलोमीटर के खस्ताहाल सड़क को बनाने की घोषणा किया था परन्तु घोषणा के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी सोनक़्यारी के पास लगभग 9 किलोमीटर की सड़क आज भी उसी स्थिति में पड़ी है।यही वजह है कि ग्रामीणों के अंदर सड़क ना बनने के कारण काफी मात्रा में आक्रोश देखा जा रहा है जहां पिछले 30 नवम्बर 2022 को ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम किया गया था और विभागीय अधिकारियों के द्वारा लिखित में जनवरी में कार्य होने की आश्वासन दिया गया था परन्तु सड़क में आज पर्यंत तक कार्य शुरू नही होने से नाराज ग्रामीणों ने आज पुनः सोनक़्यारी में दूसरी बार चक्का जाम आन्दोलन कर दिया ।इस बार इस आन्दोलन के बीच क्षेत्र के दौरे पर निकले जिला के मुखिया कलेक्टर रवि मित्तल का काफिला भी अटक गया।जहां उनके साथ जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव भी मौजूद थे।काफिले को निकालने के लिए कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को खुद काफी मसक्कत करना पड़ा जहां दोनों अधिकारियों के सामने ही ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही का नारा लगाते हुए सड़क बनाने की मांग रखी।जहां अंत मे कलेक्टर साहब के द्वारा ग्रामीणों को मार्च में सड़क का कार्य शुरू हो जाने का आश्वाशन दिया गया और अंततः ग्रामीणों ने कलेक्टर साहब का सम्मान रखा और अंततः जाम सड़क को खोल दिया गया।हालांकि ग्रामीण अब भी यही बोल रहे हैं कि इस बार कलेक्टर के आश्वाशन पर हमने सम्मान रखते हुए छोड़ दिया है परन्तु चुनाव से पहले अगर सड़क नही बनता है तो हम सभी चुनाव का बहिष्कार करेंगे और फिर उग्र आन्दोलन करेंगे।

बहरहाल अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर इसके बाद भी क्या सरकार जनता के विश्वास का सम्मान करेगी और नींद से जाग कर अधूरा सड़क का निर्माण करायेगी या नही..?यह तो अब आने वाला समय ही बतायेगा लेकिन यह तो तय है कि इस आन्दोलन के वजह से वर्तमान कांग्रेस सरकार की काफी किरकिरी हो रही है।

-->