IMG 20230519 WA0067

*बिग ब्रेकिंग;- जशपुर के वरिष्ठ व्यवसायी हनुमान प्रसाद जैन का निधन ,अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे ,जशपुर मुक्तिधाम में होगा….*

 

जशपुरनगर। जशपुर के वरिष्ठ व्यवसायी एवम समाज सेवी हनुमान प्रसाद बड़जात्या का निधन आज प्रातः 4.37 बजे रायपुर में हो गया है ।उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 3 बजे जशपुर स्थित उनके निवास कालेज रोड से निकाली जाएगी और जशपुर के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार सम्पन्न होगा ।हनुमान प्रसाद जैन वरिष्ठ व्यवसायी विनोद जैन, राजकुमार जैन एवम दिलीप जैन के पिता थे ।श्री हनुमान प्रसाद जैन संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के अनन्य भक्त थे,तीर्थो के निर्माण में साधु संतों की सेवा में उनकी अग्रणी भूमिका रही है ।उनके निधन पर सकल दिगम्बर जैन समाज के द्वारा उन्हें भावभिनी श्रद्धान्जलि अर्पित की गई ।

-->