जशपुर:- जशपुर के सब्जी मार्केट में इन दिनों मोबाइल चोर काफी सक्रिय हैं यहां आए दिन लोगों के मोबाइल पर हाँथ साफ किए जा रहे हैं ऐसी ही एक घटना 2 जुलाई को तब घटी जब शहर के सामाजिक कार्यकर्ता और जिला पंचायत में कार्यरत राजेश जैन सब्जी लेने जशपुर के सब्जी मार्केट पहुँचे ।उस समय वे अपना मोबाइल ऊपर की जेब मे रखे थे कि अचानक चोरों ने उनके मोबाइल में हाँथ साफ कर लिया ,काफी ढूढने के बाद भी जब मोबाइल नहीं मिली तो उन्होंने उसी दिन सिटी कोतवाली जशपुर में इस बात की लिखित सूचना दी ,किन्तु घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी जब पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं कि तब राजेश जैन स्वयं हाँथ में पेंट और ब्रश लेकर निकल गए और मार्केट के दीवारों पर लिख दिया जनजागरण का स्लोगन मोबाइल चोरों से सावधान, पुलिस के भरोसे न रहें ,ऊपर की जेब मे मोबाइल न रखें आदि आदि ।बहरहाल मोबाइल की बरामदगी हो न हो लेकिन राजेश के स्लोगन पढ़ने से बाजार जाने वाले लोग सतर्क जरूर हो जाएंगे।
