IMG 20220107 150049

*बिग ब्रेकिंग:- धर्मांतरण का नया तरीका!हिन्दू लड़की की शादी ईसाई रीति से चर्च में कराने, शादी के कार्ड में क्रूस निशान के साथ हिन्दू परिवारों का नाम छापने पर आपत्ति, परिवार ने कलेक्टर व एसपी से की शिकायत, विवाह रोकने की करी मांग, पढ़िए ग्राउण्ड जीरो की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट…*

जशपुरनगर। देश और प्रदेश में धर्मान्तरण के नित नए तरीके सामने आते रहे हैं और धर्मान्तरण को लेकर बवाल होता रहा है। इसी बीच जशपुर जिले के ग्राम टिमरला से एक अलग प्रकार की खबर आ रही है।टिमरला निवासी बिफना राम भगत ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जशपुर और उरांव समाज के अध्यक्ष को सम्बोधित करते हुए लिखा है कि इनका परिवार हिन्दू धर्म को मानता है। इनके परिवार में किसी ने भी धर्मान्तरण नहीं किया है। उंसके बाद भी इनकी भतीजी की शादी के कार्ड में ईसा मसीह एवं क्रूस का चित्र छापकर उसमें आवेदक का नाम लिखा गया है और 22 मई को इसकी भतीजी की शादी घोलेंगे चर्च में आयोजित की जा रही है। जिस पर आवेदक को आपत्ति है। उन्होंने आवेदन में इसकी भतीजी का धर्मान्तरण कर उसकी शादी ईसाई रीति से कराने का आरोप भी लगाया है और शादी को रुकवाने की प्रार्थना की है।
जशपुर जिले में आए दिन ऐसी घटना सामने आती रही है किंतु यह मामला इसलिए अलग माना जा रहा है क्योंकि इस शादी में परिवार के लोगों के द्वारा ही आपत्ति दर्ज कराते हुए धर्मान्तरण का गम्भीर आरोप लगाया गया है।
बहरहाल देखना होगा कि बिफना राम भगत की इस शिकायत पर जिला प्रशासन और उरांव समाज क्या संज्ञान लेता है।क्या धर्मातरण का आरोप सही है।क्योंकि ईसाई धर्म के कानून में यह स्पष्ट है कि किसी ईसाई व्यक्ति का विवाह किसी गैर ईसाई से किया ही नहीं जा सकता है। तो क्या कल होने वाले इस विवाह के पूर्व आवेदक की भतीजी का धर्मान्तरण कराया जा चुका है या धर्मान्तरण की रस्म विवाह के पूर्व पूरी की जाएगी।

IMG 20230522 WA0135

-->