जशपुरनगर।(सोनू जायसवाल)जिले भर में हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है,दिनों दिन जिले में हाथियों की संख्या बढ़ने के साथ कई दलों में हाथी विचरण कर रहे हैं,जिससे लोगों में भारी दहसत का माहौल देखने को मिल रहा है।वही वन विभाग केवल नुकसान हुए फसलों एवम क्षति पहुंचे मकान के आंकलन में जुटी हुई है।ताजा मामला बीती रात को जिले के बादल खोल अभ्यारण क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटंगा के आश्रित ग्राम मच्छरी डुमरपानी में आधी रात को 30 से 35 हाथियों के दल ने गांव में घुस कर जमकर उत्पात मचाया,बताया जा रहा है की ग्रामीणों द्वारा खलिहान में रखे धान के फसलों को चट कर वही एक ग्रामीण का घर तोड़ने की खबर सामने आ रही है,ग्रामीणों ने बताया की गांव में हाथियों के आतंक से लोग पास के पहाड़ के चट्टान में चढ़कर अपनी जान बचाई वहीं कड़ाके के ठंड में अलाव के सहारे पूरी रात दहसत में गुजारी।
वन विभाग के अधिकारी से जब हमारे ग्राउंड जीरो ई न्यूज के संवाददाता द्वारा सवाल किया गया की लगातार इस क्षेत्र में हाथियों का विचरण किया जा रहा है,लेकिन ग्रामीणों को सही जानकारी नहीं मिल पाने की वजह से सावधानियां बरतने में चूक हो रही है,जिससे उन्हें फसलों के साथ जानमाल का भी खतरा मंडरा रहा है,लेकिन वन विभाग द्वारा उन्हें मुनादी कर हाथियों की जानकारी क्यों नहीं दी जा रही है,साथ ही उन्हें वन विभाग द्वारा टॉर्च मशाल क्यों नहीं दी जा रही है?लेकिन वन विभाग के अधिकारी इस संबंध में किसी भी प्रकार का सवाल का उत्तर देना अपनी जिम्मेदारी नहीं समझा गया।ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा की उन्हें हाथियों से सुरक्षा के लिए ट्रॉच एवम मशाल की तत्काल व्यवस्था देकर उन्हें सुविधाएं मुहैया कराई जाय,ताकि ग्रामीण हाथियों के आतंक से निपटा जा सके।वही हाथियों के द्वारा नुकसान हुए फसल एवम क्षति हुई मकान का मुयावजे के लिए वन विभाग द्वारा आंकलन किया जा रहा है।