Jashpur
*बिग ब्रेकिंग : अब जशपुर में युवा बगावत,भाजपा के युवा नेता की दो टूक “लड़ेंगे रायमुनि भगत के विरुद्ध निर्दलीय चुनाव ” पार्टी ने लगाया है गलत प्रत्याशी पर दांव,मौजूदा प्रत्याशी के विरुद्ध शिकायतों को किया गया है दरकिनार,पढ़िए कौन हैं ये युवा नेता,कैसा है जनाधार….*
Published
1 year agoon
जशपुरनगर:- यूं तो जशपुर में अब गुलाबी ठंड पड़ने लगी है लेकिन यहां की राजनीति ने माहौल को गर्म कर दिया है।भाजपा के द्वारा रायमुनि भगत को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से ही जशपुर का राजनीतिक माहौल बिगड़ता जा रहा है।आए दिन भाजपा के घोषित प्रत्याशी श्रीमती रायमुनि भगत के विरुद्ध भाजपा के ही कार्यकर्ता मुखर होकर विरोध करते नजर आ रहे हैं।जहां एक तरफ जशपुर के भाजपा कार्यकर्ता और मतदाता प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर रायपुर में प्रदेश भाजपा कार्यलय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि भाजपा युवा मोर्चा मनोरा मंडल के अध्यक्ष विकास प्रधान ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है।उन्होंने कहा है कि अगर पार्टी श्रीमती रायमुनि भगत को नहीं बदलती है तब वे स्वयं उनके विरुद्ध निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतरेंगे ।
जानें कौन हैं विकास प्रधान
कहते हैं जिस ओर जवानी जाती है उस ओर जमाना जाता है।इसी बुलंद जज्बे के साथ युवा नेता विकास प्रधान चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।विकास प्रधान मर्चेंट नेवी और होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करके जशपुर वापस आकर अपने समाज के शोषित पीड़ित लोगों की सेवा के उद्देश्य से उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया। पिछले पंचयात चुनाव में बीडीसी प्रत्याशी के रूप में मनोरा में उतरे और वर्तमान विधायक विनय भगत के छोटे भाई संजीव भगत को कड़ी टक्कर दिए।हांलाकि वे चुनाव नहीं जीत पाए लेकिन एक बड़ा जनाधार उन्होंने हासिल कर लिया।
मनोरा,जशपुर समेत पाठ क्षेत्र में युवाओं की बड़ी फौज उनके साथ है।जिनके दम पर वे गांव गांव तक पंहुच रहे हैं।अब देखना यह होगा कि विकास प्रधान की इस घोषणा के बाद पार्टी का रुख क्या होता है।बहरहाल भाजपा से बगावत कर और भी निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने के मूड में हैं जिससे भाजपा को बड़ा नुकसान हो सकता है।