Crime
*big breaking:-पीने के लिए पानी मांगने के बहाने घर में घुसकर नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म, घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी…*
Published
9 hours agoon

जशपुरनगर। जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही 19 वर्षीय छात्रा के साथ एक अज्ञात युवक ने उसके किराए के कमरे में जबरन घुसकर दुष्कर्म किया। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात लगभग साढ़े आठ बजे छात्रा अपने किराए के कमरे के बाहर खड़ी थी। उसी समय एक अज्ञात युवक वहां आया और छात्रा से पानी पीने के लिए मांगने लगा। छात्रा ने बिना किसी संदेह के युवक की मदद के लिए कमरे के अंदर पानी लाने गई, तभी युवक भी उसके पीछे-पीछे कमरे के अंदर घुस गया और दरवाजा बंद कर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। छात्रा ने इसका विरोध किया और चिल्लाने की कोशिश की, लेकिन युवक ने उसका मुँह अपने हाथ से दबा दिया और धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो जान से मार देगा। भयभीत छात्रा किसी तरह से खुद को बचाने का प्रयास करती रही, लेकिन युवक ने जबरन घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद पीड़िता ने साहस जुटाकर कुनकुरी थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मामला दर्ज कर पुलिस जाँच में जुट गई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में युवक की पहचान और तलाश लिए सघन अभियान चला रही है। साथ ही, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि युवक के बारे में कोई सुराग मिल सके।
*क्या कहना है एसएसपी का*
इस मामले में जशपुर पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
You may like
ad

a


*big breaking:-पीने के लिए पानी मांगने के बहाने घर में घुसकर नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म, घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी…*

*जल जागृति अभियान के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जल और वन की सुरक्षा आज की सबसे बड़ी जरूरत – श्रीमती कौशल्या साय*

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बगीचा में आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ में हुए शामिल, महाकुल यादव समाज बगीचा में वृंदावन भवन के विस्तार के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
