IMG 20210604 WA0210

*बिग ब्रेकिंग:- जशपुर के गरीब लोगों को नहीं जाना होगा सम्भाग अब जिले में ही लगेगी संभाग आयुक्त की न्यायालय ,वर्षों से जिले के अधिवक्ताओं की मांग पर सरकार ने लगाई मोहर…..पढ़िए जशपुर में कब कब लगेगी आयुक्त न्यायालय….!*

 

जशपुरनगर:- पूर्व में डॉक्टर रमन सिंह की सरकार के द्वारा जिले में संभागायुक्त के न्यायालय का लिंक कोर्ट खोला गया था जिससे जिले के गरीब पक्षकारों को और जिले के अधिवक्ताओं को काफी सहूलियत हो रही थी ,किंतु कांग्रेस की सरकार आने के बाद अनायास लिंक कोर्ट बन्द कर दिया गया जिसके कारण छोटे छोटे मामलों के निराकरण हेतु अधिवक्ताओं और पक्षकारों को अम्बिकापुर जाना पड़ता है जिसे लेकर कई बार जिले के अधिवक्ताओं के द्वारा शासन प्रशासन का ध्यान इस और आकर्षित कराया गया था ।सरकार बदलते ही पुनः संभागायुक्त न्यायालय का लिंक कोर्ट खोले जाने का आदेश आते ही अधिवक्ताओं और पक्षकारों में हर्ष व्याप्त है पढ़िए जशपुर में

कब कब लिंक कोर्ट काम करेगा —👇

IMG 20240105 195428

-->