जशपुरनगर। आज अपरान्ह 1:30बजे निर्मला कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बारहवीं में पढ़ने वाली मेधावी छात्रा कु. दिव्या सिंह अपने घर के लिए निकली थीं रास्ते मे बंग कालोनी के पास उसने अपनी सहेली के साथ गुपचुप खाया थोड़ी देर बाद लगभग 3 बजे वे लोग साइकिल से अपने घर लोटापानी के लिए निकले थे सड़क किनारे अपनी साइड में आराम से आगे पीछे साइकिल चलाते अपने घर के लिए निकलीं अल्ट्राटेक गोदाम के पास पँहुचते ही सामने से तेज़ एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते विद्युत मंडल कुनकुरी की बिना नम्बर प्लेट वाली गाड़ी जिसे कलिंदर विश्वकर्मा नामक चालक चला रहा था ने सड़क के अंतिम किनारे चल रही मासूम बिटिया कुमारी दिव्या को अपने आगे चक्के से ठोकर मार दी जिससे दिव्या का बैलेंस बिगड़ा और वो पिकप के डाले से जा टकराई टकराने के बाद सड़क पर गिरते ही उसकी मृत्यु हो गयी…..डाले से टकराने से उसका सिर खुल गया था जिससे खून का फौवारा के साथ मांस का छोटा छोटा टुकड़ा सड़क पर फैल गया जिसे देख वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, मामले की जानकारी किसी ने विधायक कार्यालय को दी गयी विधायक कार्यालय से तत्काल अयूब खान , सरवर अली घटनास्थल की ओर दौड़े घटनास्थल पर बच्ची का शव पड़ा हुआ था उसकी आईडी देख उंसके घर वालों को सूचित किया गया एम्बुलेंस को फोन कर बुलवाया गया और शव पंचनामा तक सरवर अली अस्पताल परिसर में ही जमा रहा!!
शाम लगभग 5:30 बजे सरवर अली अपने घर कुरकुंगा के लिए निकला…. इस पूरे घटनाक्रम में मैं स्वंय भी उनके साथ रहा…. पोस्टमार्टम के पश्चात शव वाहन से उक्त बच्ची के शव को लोटापानी भेजा गया !!
शव की स्थिति ठीक नही थी इसलिए कोई अन्य फोटो शेयर नही कर रहा….
प्रश्न….. बेलगाम रफ्तार का कहर आखिर कब तक मासूम भुगतेंगे….शराब पीकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, नाबालिगों द्वारा हैवी बाइक से स्टंट आम हो चला है साथ ही स्कूल के समय वाहनों की लंबी कतार उस पर तेज़ रफ़्तार हमें भी मजबूर कर देती है सड़क से दूरी बनाने के लिए…..
#udminz
#Collectorjashpur
#sdmkunkuri
देखिये अरुण शर्मा की फेसबुक पोस्ट