Jashpur
*बिग ब्रेकिंग:-ग्रामीणों के लिए वन विभाग की कड़ी हिदायत, हाथियों के दल से रहना होगा सावधान,14 आक्रोशित हाथीयों की दल गांव के समीप कर रहे हैं विचरण,अब तक तीन घरो के अलावा कई किसानों के फसलों को पहुचा चुके है नुकसान….ग्राउंड जीरो न्यूज पर देखिये वीडियो*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर(राकेश गुप्ता):-जशपुर जिले से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां बताया जा रहा है कि पत्थलगांव वनक्षेत्र में 14 हाथियों का बड़ा दल से दूर रहने की खातिर वन विभाग की कड़ी हिदायत को भी अब ग्रामीण अनदेखी करने लगे हैं।
आज बीती रात हाथियों के इस दल ने लुड़ेग क्षेत्र का मत्थुपुर और समीप के गांव मे ईसाइ मिशनरियों का चर्च के अलावा तीन घरों को और अनेक किसानों की फसल को क्षतिग्रस्त कर दिया है।
बताया जा रहा है कि धान,मक्का की फसल को बचाने के लिए किसान अपनी जान जोखिम में डाल कर गजराजों को खेतों से खदेड़ने का प्रयास करने में लगे हैं।
हालांकि, आदिवासियों के हितों की रक्षा करने में जुटा जनजातीय सुरक्षा मंच के सदस्य पदाधिकारी गांव गांव पहुंच कर लोगों को हाथियों को लेकर अपनी जान जोखिम में नहीं डालने की समझाइश दे रहे हैं। लेकिन ग्रामीणों की भीड़ शोरगुल करके हाथियों को बेवजह आक्रोशित कर दे रही है।इससे जनहानि का खतरा और भी बढ़ गया है।
वहीं इस मामले में पत्थलगांव वन अधिकारी कृपासिंधु पैंकरा ने बताया कि 14 हाथियों का दल काफी आक्रोशित है और ग्रामीण लगातार हमारी चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं वहीं अब हाथियों के इस दल से ग्रामीणों को दूर रखने के लिए पुलिस बल की मदद ली जाऐगी।