जशपुर/बगीचा :- जशपुर जिले के बगीचा ब्लाक में लगातार शिक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते शिक्षक दिख रहे हैं।ग्राउंड जीरो की टीम आज इसी सिलसिले में बगीचा ब्लाक के कुछ स्कूलों का निरीक्षण किया जिसमें शिक्षक स्कूलों से नदारद पाए गये।बता दें कि माध्यमिक शाला लरंगा में नरेश मिंज अनुपस्थित पाये गये जहां के प्रधान पाठक रामचन्दरसाय ने बताया कि माध्यमिक शाला में तीन शिक्षक पदस्थ हैं जहां एक प्रशिक्षण में तो एक किसी कारण से अनुपस्थित है।
