*बिग ब्रेकिंग:-खबर का हुआ असर,62 वर्षीय बेवा महिला की घर तोड़ने के मामले 16 आरोपियों की हुई गिफ्तारी…दो S.D.O.P तीन थाने के पुलिस पहुंचे घटना स्थल लिया पीड़ित पक्ष का बयान…. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद एक विशेष समाज के सैकड़ों लोग बैठे थाने के सामने*

 

जशपुर/सन्ना:- बड़ी खबर जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से आ रही है।जहां भादु ग्राम में बीते तीन पहले 62 वर्षीय महिला और उसके परिवार के साथ हुए मारपीट और मकान तोड़ने के मामले में आज सुबह से ही माहौल बनना शुरु हो गया था।जिसकी खबर हमने ग्राउंड जीरो न्यूज में प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद बताया जा रहा है कि अब पुलिस ने 16 आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली है।परन्तु खबर यह भी है कि घर तोड़ने के मामले में 16 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पड़हा समाज के सैकड़ों लोग सन्ना थाना के सामने बैठे गये हैं।खबर यह है कि आज सुबह से ही भादु ग्राम में तीन थाना के पुलिस के साथ दो SDOP और सन्ना तहसीलदार भी जांच में पहुंचे थे।वहीं पुलिस के द्वारा पीड़ित पक्ष का बयान लिया जा रहा था।जिसके बाद शाम में आरोपियों की गिरफ्तारी की खबर निकल कर आई है।

*इस मामले में जब हमने सन्ना थाना प्रभारी बीएल साहू से बात किया तो उन्होंने बताया कि मकान तोड़ने के मामले में 16 आरोपियों की आज गिरफ्तारी की जा चुकी है।जिनके विरुद्ध जमानती धाराओं में अपराध पंजीबद्ध शिकायत आने के तत्काल बाद ही कि जा चूकी थी।*

-->