Chhattisgarh
*BIG ब्रेकिंग:- जिले की बहुचर्चित 12 करोड़ के घोटाले को लेकर फिर भड़के कद्दावर हिन्दू आदिवासी नेता गणेश राम भगत..कहा राज्य सरकार को जिन्हें जेल के सलाखों के पीछे भेजना था उन्हें बहाली करके सरकार अपनी इस भ्रष्टाचार में संलिप्त होने की प्रमाण दे दी,जनजाति सुरक्षा मंच मुख्यमंत्री के दौरे पर कर सकता है बड़ा आन्दोलन… पढिये ग्राउंड जीरो न्यूज में और क्या कुछ कहा इस नेता ने….*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर:- जिला चिकित्सालय में कोरोना काल के दौरान हुए 12 करोड से भी अधिक के घोटाले में दोषी पाए गए तीनों चिकित्सकों को राज्य सरकार के द्वारा बहाल करना कहीं ना कहीं राज्य सरकार के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने की ओर इशारा करता है उक्त बातें पूर्व मंत्री एवं अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने ग्राउंड जीरो से चर्चा करते हुए कहा ,उन्होंने कहा कि जिले में इतना बड़ा भ्रस्टाचार होने के बाद कलेक्टर के द्वारा 5 सदस्यी जांच टीम बनाकर जिन्हें दोषी पाया था। राज्य सरकार को जिन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजना था उन्हें जेल भेजने की जगह वापस बहाल करना एक प्रकार से जनता के साथ धोखा ही कहा जा सकता है ।राज्य सरकार के द्वारा तीनों दोषी चिकित्सकों के बहाली को लेकर जिले में चर्चा गर्म है और राज्य सरकार की इस नीति की चारों ओर आलोचना हो रही है संभव है कि इस विषय पर एक बार फिर जशपुर की राजनीति गरमा सकती है।बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के जशपुर दौरे के दौरान जनजातिय सुरक्षा मंच इस पूरे मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी।जिससे जिले की राजनीति में बड़ी भूचाल भी आ सकती है।