जशपुरनगर। जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के दोकड़ा गांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है,जहां बीती रात को यहां के अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ।मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम को करीबन 7 बजे यहां के मुख्य सड़क दोकड़ा समीप दो मोटर सायकल के आमने सामने भिड़ंत हो जाने से तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए ,घायलों को किसी तरह यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोकड़ा पहुंचाया गया ,लेकिन अस्पताल में एक भी कर्मचारी नहीं होने से घायल एक घंटे से अधिक समय तक तड़पते रहे,अस्पताल में एक भी कर्मचारी नहीं होने की बात से नाराजगी जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।परिजनों ने अस्पताल में लगे सूचना पटल में कर्मचारियों के लिखे मोबाइल नंबर में इलाज की गुहार लगाने के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद अस्पताल के नर्स स्टाप पहुंचकर घायलों का मरहम पट्टी लगाने के बाद कुनकुरी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
