IMG 20230404 WA0000

*बिग ब्रेकिंग :-पहाड़ी कोरवा आत्महत्या मामले में एक बार फिर आएगा भूचाल जब पूर्व आजाक मंत्री गणेश राम भगत पहुचेंगे घटना स्थल पर और पीड़ित परिवार और कोरवा समाज से मामले की लेंगे जानकारी , प्रोटोकाल हुआ जारी,देखिए दौरा कार्यक्रम………….*

 

जशपुरनगर।पूर्व आजाक मंत्री एवं जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत 1अप्रैल से ही रायपुर प्रवास पर थे ,इसी बीच उन्हें अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से बगीचा के सामरबार में हुए पहाड़ी कोरवाओं के दर्दनाक हादसे की जानकारी हुई थी ,उंसके बाद अपने निजी कार्यक्रमों में बदलाव करते हुए 6 अप्रैल को श्री भगत पहुचेंगे सामरबार और घटना स्थल जाकर पीड़ित परिवार से घटना की विस्तृत जानकारी लेंगे । जारी प्रोटोकॉल के अनुसार श्री भगत 4 अप्रैल को रायपुर से रवाना होंगे और अंबिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे, वहां आयोजित सरहुल पूजा में शामिल होंगे,और 6 अप्रैल की सुबह सामरबार पहुचेंगे ।2 अप्रैल को सामरबार में पहाड़ी कोरवा दम्पत्ति के आत्महत्या मामले में एक बार फिर प्रदेश की सियासत गर्माने के आसार दिख रहे जब श्री भगत मामले की तह में जाकर घटना की सच्चाई का पता लगाएंगे । विदित हो कि श्री भगत पूर्व मेंप्रदेश के आदिम जाति जनजाति विभाग की बागडोर सम्भाल चुके हैं और प्रदेश की जनजातियों के रहन सहन उनकी संस्कृति परम्परा पर काफी पैनी नजर रखते हैं जशपुर जिले के पाठ क्षेत्र में रहने वाले विशेष जनजाति पहाड़ी कोरवाओं से उनका काफी लगाव है ।देखिए दौरा कार्यक्रम…………..

IMG 20230403 WA0237

-->