जशपुर,सन्ना:-जशपुर जिले के सन्ना में जशपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर दर्दनाक घटना की सूचना मिल रही है।जहां मोटरसाइकल पर सवार दो युवकों को तेज रफ्तार से आ रही पिकअप की टक्कर मारने पर मौके पर ही दोनों युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है।हालांकि मृतक युवकों के चेहरे पर गम्भीर चोंटे आने की वजह से अब तक मृतक युवकों का नाम पता क्लियर नही हो पाया है।परन्तु सामने से मारने वाला पिकअप सोनक्यारी की बताई जा रही है।बहरहाल घटना स्थल पर सन्ना पुलिस पहुँच गयी है और धटना की जांच कर रही है।