Jashpur
*बिग ब्रेकिंग:- वोटिंग के दिन कर्मचारियों ने क्या किया ऐसा कि हो गए सस्पेंड, जिला निर्वाचन अधिकारी ने आख़िर क्या देखकर की करवाई, पढ़िए पूरी ख़बर…*
Published
1 year agoon
जशपुरनगर 28 नवम्बर 2023/ विधानसभा चुनाव-2023 हेतु विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी एवं पत्थलगांव में 17 नवम्बर 2023 को मतदान दल में लगाई गई ड्यूटी में अनुपस्थित पाये गये 02 प्रधान पाठक, 02 सहायक शिक्षक और 02 सहायक ग्रेड-03 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इन कर्मचारियों को मतदान दिवस 17 नवम्बर 2023 को अनुपस्थित होने के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफिसर के प्रतिवेदन अनुसार कारण बताओं नोटिस का जारी किया गया था। जिका समाधानकारक जवाब नहीं देने पर निलंबित किया गया है। प्रधान पाठक, सहायक शिक्षक एवं सहायक ग्रेड-02 के उक्त कृत्य से परिलक्षित होता है कि इनके द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठापूर्वक नहीं किया गया है। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अनधिकृत अनुपस्थित रहे। उक्त कृत्य उदासीनता एवं लापरवाही का घोतक है तथा छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है। जिस हेतु प्रधान पाठक, सहायक शिक्षक एवं सहायक ग्रेड-02 को सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलंबित किए गए कर्मचारियों में बगीचा विकासखण्ड के प्रधान पाठक श्री अमल सिंह एवं मनोरा विकाखण्ड के प्रा.शा.धौरापाठ के प्रधान पाठक श्री सेले खाखा की ड्यूटी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 14-पत्थलगांव में मतदान अधिकारी-01 के रूप में लगाई गई थी। निलंबन अवधि में श्री अमल सिंह एवं श्री सेले खाखा का मुख्यालय संबंधित विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियत किया गया है।
इसी प्रकार बगीचा विकाखण्ड के प्रा.शा. जाड़ाकोना के सहायक शिक्षक श्री रामलखन बैगा की ड्यूटी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 14-पत्थलगांव में एवं मनोरा विकासखण्ड के शा.उ.मा.वि.खरसोता के सहायक शिक्षक श्री बसंत कुमार सुरेन की ड्यूटी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-कुनकुरी में मतदान अधिकारी-03 रूप में लगाई गई थी। निलंबन अवधि में श्री रामलखन बैगा एवं श्री बसंत कुमार सुरेन का मुख्यालय संबंधित विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियत किया गया है।
उप अभियंता कार्यालय, जल संसाधन उप संभाग कुनकुरी के सहायक ग्रेड-03 श्री रामचरण लकड़ा एवं जनपद पंचायत कार्यालय कुनकुरी के सहायक ग्रेड-03 श्री शंकर राम चौहान की ड्यूटी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 14-पत्थलगांव में मतदान अधिकारी-03 रूप में लगाई गई थी। निलंबन अवधि में श्री रामचरण लकड़ा का मुख्यालय कार्यालय कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग जशपुर एवं श्री शंकर राम चौहान का मुख्यालय जिला पंचायत जशपुर नियत किया गया है। निलंबित कर्मचारियों को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।