*Big breking jashpur:– जिले में कोरोना की बढ़ी रफ्तार, आज मिले एक दिन में रिकार्ड तोड़ 143 कोरोना के नए मरीज, सबसे अधिक जिला मुख्यालय में 51 ,कुनकुरी 30, कांसाबेल 16 ,फरसाबहार 11,दुलदुला 5, पत्थलगांव 14, बगीचा 3 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिले भर में मचा हड़कंप…………..*

 

जशपुरनगर।जिले में आज रिकार्ड तोड एक दिन में 143 कोरोना संक्रमित नए मरीजों की पुष्टि हुई है।अभी मिले मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जिले में सबसे अधिक जिला मुख्यालय में 51 ,कांसाबेल 16 ,फरसाबहार 11,कुनकुरी 30, पथलगांव 14 , दुलदुला 5,बगीचा3,लोदाम10,मनोरा में 3, कोरोना ने कहर मचाया है,वही जिले के थाना में भी कई पुलिस जवान संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।जिले भर में कोरोना के इस बढ़ते संक्रमण से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है,वही जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के नए गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

-->