कोतबा,जशपुरनगर:-जिले में हाथियों का मानव के प्रति जानलेवा खेल बदस्तूर जारी है.खबर जिले के फरसाबहार विकाशखण्ड के ग्राम पंचायत बाबूसाजबहार से आ रही है.
यहां की निवासरत वृद्ध महिला प्यारी टोप्पो पति कलेप टोप्पो उम्र लगभग 60 वर्ष अभी पांच बजे जैसे सो कर उठी और शौच के लिये बाहर निकली तो हाथी ने उसे अपनी सूंढ से वार कर मौत के घाट उतार दिया.
आपको बता दें कि जशपुर जिले में मानव और हाथी द्वंद बदस्तूर जारी है.जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हाथियों का दल विचरण कर रहा है.और लगातार जान माल के नुकसान को लेकर खबरें आ रहीं है।
वन विभाग के लाख प्रयास के बाद भी मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।
