Jashpur
*big breking jashpur:– जिले में शराबी शिक्षकों ने किया “शिक्षा विभाग को कलंकित”, नहीं थम रहा है ऐसा मामला, ऐसे में “कैसे गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ़”, देखिए और एक “शराबी शिक्षक” की करतूत, महिला शिक्षक के साथ की हुज्जुतबाजी………………देखिये वीडियो..!*
Published
2 years agoon
कोतबा,जशपुर:-अब तक जशपुर जिले में शराबी शिक्षकों के द्वारा बच्चों को मारना,उनके साथ घिनोने काम करना सहित स्कूल में सोने की खबरें आती रहीं है।
लेकिन अब हम आपको ऐसे शराबी शिक्षक के कारनामे बताने जा रहें है.जो रोज शराब सेवन कर आते है.पढ़ाई लिखाई का काम छोड़ खिड़की में पैर रखकर गुनगुनाते रहते है.जब इस प्रकार से कार्य करने से मना करने पर साथी महिला शिक्षक से हुज्जतबाजी में उतर जाते है.ऐसा एक वीडियो शोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.जहां कि शिक्षिका शराब सेवन से मना करने और अपने दायित्वों के निर्वाहन को लेकर समझाने का प्रयास करती नजर आ रहीं है.तो शिक्षक उस पर तिलमिला कर बहसबाजी में उतारू हो जातें है.
मामला जिले के फरसाबहार विकासखण्ड लावाकेरा संकुल के जाड़ामाल प्राथमिक शाला का है.
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो शनिवार सुबह 9:30 बजे के आसपास का बताया जा रहा है.जिसमें शिक्षक अमीन खलखो नामक शराब सेवन कर स्कूल पहुँचता हैं. इस बात का विरोध उसी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती सरिता लकड़ा करती है कि इतनी लेट और नशे में क्यों आये हो तो शराबी शिक्षक ने कैसे पल्ला झाड़ते हुये अपना बचाव करता है।
शिक्षिका श्रीमती सरिता लकड़ा का साफ तौर पर कहना है कि शासन ने उन दो शिक्षकों की पदस्थापना इसिलए की है कि वे मिलकर बच्चों ने सर्वांगीण विकास के साथ साथ ऑफिसों के कार्यों को निपटाया जा सके.
शिक्षिका ने बताया कि वह साथी शिक्षक से बहुत परेशान है.प्रतिदिन शराब सेवन कर आना स्कूल के संचालन में सहयोग नही करना उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
बताया जा रहा है कि शराबी शिक्षक के बारे में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत करा दिया गया है.लेकिन कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
शिक्षिका श्रीमती सरिता लकड़ा के मुताबिक वे हमेशा समझाने का प्रयास करती है.लेकिन आज तो हद हो गई.जब उन्हें कहा गया कि पढ़ाई कराओ तो शिक्षक ने कोई पढ़ाई लिखाई नही होने का फरमान सी बात बोलने लगा।
जिस तरह से उन दोनों शिक्षक शिक्षिका में बातें हो रही है.उससे ऐसा प्रतीत होता है कि स्कूल का संचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बरहाल जशपुर जिले में इस वर्ष की यह पहली घटना नही है.जहां ऐसे शिक्षकों के कारनामे उजागर नही हुआ हो हाल ही में जशपुर डीओ कार्यालय,कुनकुरी के दुलदुला का मामला गरमाया हुआ है।
मामले को लेकर फरसाबहार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीआर भगत से ग्राउंडजीरो ई न्यूज ने चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि पूर्व में भी सूचना मिली थी.और शोकाज नोटिस काटा गया था.आज भी इस मामले की जानकारी मिली है.इसे संज्ञान में लिया जा रहा है.संबंधित स्कूलों की जांच कर उचित कार्यवाही की जावेगी।