*big breking jashpur:– ऑटो और बाइक में जबरजस्त भिड़ंत, बाइक चालक की मौके पर मौत, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस……………*

 

कांसाबेल।ऑटो और बाइक की आमने सामने जबरजस्त भिड़ंत से बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई,वही घटना की सूचना मिलते ही कांसाबेल पुलिस पहुंच कर विवेचना कर रही है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना आज दोपहर की है जहां कांसाबेल थाना क्षेत्र के मधुबन जंगल समीप सड़क में ऑटो एवं बाइक में आमने सामने जबरजस्त टक्कर हो गई ,जिससे बाइक चालक को गंभीर चोटें आई और मौके पर ही मौत हो गई,मृतक लपई निवासी देवेंद्र धुर्वे बताया जा रहा है,वही घटना की सूचना मिलते हुई कांसाबेल पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की विवेचना कर रही है।

-->