कोतबा,जशपुरनगर:- ( सजन बंजारा की रिपोर्ट ) कोतबा में रविवार दोपहर हुई जमकर घड़क चटक के साथ मूसलाधार बारिश से तीन लोगों के मकान धाराशाही होकर गिर गये. जबकि वज्रपात से दो बकरियों का घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
इस घटना में बकरी चराई कर रहे बालक को हल्की करेंट जैसा महसूस हुआ.और वह बाल बाल बचा और हाथ मे रखे मोबाईल फोन खराब हो गया।
घटना नगर के वार्ड क्रमांक 13 का है।पीड़ित किसान होरीलाल निराला का 14 वर्षीय बालक दोपहर में घर के पास ही बकरी चराई कर रहा था.तब जाकर यह घटना घटित हुआ.पीड़ित किसान का कहना है कि बालक दौड़कर घर आया जिससे उसकी जान बच गई।फिलहाल कोतबा पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है।मामले को लेकर पशु चिकित्सक दिलीप खलखो ने कहा कि अभी पोस्टमार्टम कर मुआवजा के लिये राजस्व विभाग को प्रेषित की जायेगी।
इधर 4 घण्टे की अनवरत आफत की मुशलाधार बारिश ने दर्जनों लोगों के आशियाने का धाराशाही कर दिया है।
कई लोगों के मकान गिरकर पानी मे समा गए है.तो कुछ लोगों के कच्चे मकान व पक्के मकान में दरारें आ गई है।
अचानक हुये बारिश से लोगो का जीना मुहाल हो रखा है.कुछ दुकानदारों का जीवन यापन में समस्या उत्पन्न हो गई है तो कुछ लोगों को रहने के लिये इस भारी बरसात में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 8 के होटल संचालक अशोक बंजारा, त्रिलोचन बंजारा सहित संतराम बंजारा का मकान धाराशाही होकर बर्बाद हो गए है.जबकि वार्ड क्रमांक 9 के ललित बंजारा का मकान पूरी तरह क्रेक हो गया है.जिससे वे लोग दूसरे की घरों में शरण ले रहें है।
होटल संचालक सहित संतराम, त्रिलोचन ने नगर पंचायत को दोषी ठहराया है.इनका कहना है कि नालियों से पानी निकासी के लिये बार बार नगर पंचायत के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन उन्होंने नालियों की सफाई नही की जिसके कारण यह स्थिति निर्मित हुई है।
अब उनके पास जीवन यापन के लिये कोई दूसरा विकल्प नही है।