Connect with us
ad

Jashpur

*big breking jashpur:–आकाशीय बिजली से बकरियों की हुई मौत, बाल–बाल बचा चरवाहा बालक, मूसलाधार बारिश ने लोगों की बढ़ाई चिंता, आशियाना हुई धाराशाई, नगर पंचायत पर लगे गंभीर आरोप……………….*

Published

on

1662354227818

 

 

कोतबा,जशपुरनगर:- ( सजन बंजारा की रिपोर्ट ) कोतबा  में रविवार दोपहर हुई जमकर घड़क चटक के साथ मूसलाधार बारिश से तीन लोगों के मकान धाराशाही होकर गिर गये. जबकि वज्रपात से दो बकरियों का घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
इस घटना में बकरी चराई कर रहे बालक को हल्की करेंट जैसा महसूस हुआ.और वह बाल बाल बचा और हाथ मे रखे मोबाईल फोन खराब हो गया।
घटना नगर के वार्ड क्रमांक 13 का है।पीड़ित किसान होरीलाल निराला का 14 वर्षीय बालक दोपहर में घर के पास ही बकरी चराई कर रहा था.तब जाकर यह घटना घटित हुआ.पीड़ित किसान का कहना है कि बालक दौड़कर घर आया जिससे उसकी जान बच गई।फिलहाल कोतबा पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है।मामले को लेकर पशु चिकित्सक दिलीप खलखो ने कहा कि अभी पोस्टमार्टम कर मुआवजा के लिये राजस्व विभाग को प्रेषित की जायेगी।
इधर 4 घण्टे की अनवरत आफत की मुशलाधार बारिश ने दर्जनों लोगों के आशियाने का धाराशाही कर दिया है।
कई लोगों के मकान गिरकर पानी मे समा गए है.तो कुछ लोगों के कच्चे मकान व पक्के मकान में दरारें आ गई है।
अचानक हुये बारिश से लोगो का जीना मुहाल हो रखा है.कुछ दुकानदारों का जीवन यापन में समस्या उत्पन्न हो गई है तो कुछ लोगों को रहने के लिये इस भारी बरसात में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 8 के होटल संचालक अशोक बंजारा, त्रिलोचन बंजारा सहित संतराम बंजारा का मकान धाराशाही होकर बर्बाद हो गए है.जबकि वार्ड क्रमांक 9 के ललित बंजारा का मकान पूरी तरह क्रेक हो गया है.जिससे वे लोग दूसरे की घरों में शरण ले रहें है।
होटल संचालक सहित संतराम, त्रिलोचन ने नगर पंचायत को दोषी ठहराया है.इनका कहना है कि नालियों से पानी निकासी के लिये बार बार नगर पंचायत के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन उन्होंने नालियों की सफाई नही की जिसके कारण यह स्थिति निर्मित हुई है।
अब उनके पास जीवन यापन के लिये कोई दूसरा विकल्प नही है।

Advertisement

ad

a

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh6 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*