IMG 20220706 WA0156

*big breking jashpur:– सेवानिवृत्त शिक्षिका के खाते से 28 लाख रुपए की हेराफेरी,शासन से मिली रकम को अपने बच्चों द्वारा अनाप शनाप खर्च से बचाने शिक्षिका ने अपने रिश्तेदार को दे दिया अपना पासबुक एवं एटीएम, फिर रिश्तेदार ने ही कर दी पूरी रकम को हजम, अब रिश्तेदार आरोपी पुलिस के हिरासत में…………….*

 

जशपुरनगर। सेवानिवृत्त शिक्षिका ने अपने बच्चों के अनाप शनाप खर्च करने से बचाव के लिए अपना एटीएम एवं पासबुक रिश्तेदार को देना महंगा पड़ गया,शिक्षिका के खाते से रिश्तेदार ने 28 लाख रुपए को हजम कर लिया।पीड़िता शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए ,रिश्तेदार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत रहने वाली सेवानिवृत्त शिक्षिका ने दिनांक 06.07.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह प्रधानाध्यापिका के पद से दिनांक 31.01.2022 को सेवानिवृत्त हुई है। सेवानिवृत्त पश्चात् इसे शासन से 32 लाख रू. मिला था, उक्त रकम को यह अपने खाता में रखी थी। इसका पुत्र अनाप-षनाप रकम खर्च करने का आदि है। इस कारण से प्रार्थिया अपने खाते का ए.टी.एम. एवं पासबुक को सुरक्षित रखने हेतु दूर के रिश्तेदार लारेंस लकड़ा को दी थी। लारेंस लकड़ा अक्सर प्रार्थिया के यहां आता-जाता था। लारेंस लकड़ा द्वारा प्रार्थिया के विश्वास का दुरूपयोग कर प्रार्थिया के खाते से कुल 28 लाख रू. निकालकर खर्च कर दिया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 406 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण की विवेचना दौरान सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा मुखबीर की सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर पतासाजी कर चंद घंटे के भीतर आरोपी लारेंस लकड़ा को पत्थलगांव से अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त रकम को खर्च कर देना बताया। *आरोपी लारेंस लकड़ा उम्र 22 साल निवासी ग्राम रैरूमाखुर्द काजूबाड़ी चौकी रैरूमा जिला रायगढ़ (छ.ग.)* को दिनांक 06.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक रविषंकर तिवारी, स.उ.नि. किशन चौहान, प्र.आर. 362 धर्मेन्द्र राजपूत, आर. 581 धीरेन्द्र मधुकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

-->