Jashpur
*Big breking jashpur:-शिक्षा जगत में नित नये कारनामे हो रहे उजागर,शर्मशार हो रहा शिक्षा विभाग,..जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार,सहित संस्था के शिक्षकों को मानसिक प्रताड़ना के आरोप में..जिला शिक्षाधिकारी ने किया..,सस्पेंड,.. यहां का मामला,पढ़िये पूरी खबर..!*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। जिले के बगीचा ब्लाक के बीमडा हाई स्कूल में हुए हंगामा के मामले में शिक्षा विभाग ने यहां के लिपिक अंजनी कुमार खरे को निलंबित कर दिया है। निलंबित लिपिक खरे पर स्कूल के शिक्षकों को बिना उच्च अधिकारियों के अनुमति के पुलिस थाना ले जाने,शिक्षको और जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार करने का गम्भीर आरोप लगा था। इस मामले की जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र प्रसाद ने निलंबन की कार्रवाई की है। इस आदेश में कहा गया है कि लिपिक की अनुशासनहीनता से स्कूल के बच्चे विरोध प्रदर्शन पर उतर आए थे। जिससे,पूरे स्कूल की व्यवस्था प्रभावित हुई थी। बताया जा रहा है कि लिपिक के खिलाफ बगीचा थाने में शिकायत हुई थी। इस शिकायत की जांच के लिए जब थाना से लिपिक अंजनी खरे को तलब किया गया तो वे स्कूल के शिक्षको को लेकर थाना पहुँच गए थे। इससे,स्कूल की पढ़ाई ठप हो गई और बच्चे विरोध पर उतर आए थे। विरोध प्रदर्शन की सूचना पर जब स्थानीय जन प्रतिनिधि स्कूल पहुँचे तो लिपिक खरे ने उनसे भी दुर्व्यवहार किया था। इस पूरे मामले को लेकर शिक्षा विभाग की खूब फजीहत हुई थी। इसे देखते हुए डीईओ ने जांच का आदेश जारी किया था।। जांच में लिपिक पर लगे आरोप और शिकायतों को प्रथम दृष्टया सही पाते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई। विदित हो कि इन दिनों शिक्षा जगत के नये नये कारनामें लगातार सामने आ रहें है। कहीं शिक्षक शराब के नशे में चूर होकर अध्यापन कराने स्कूल नही आते तो कहीं मनमानी और अपने ही स्टॉप से दुर्व्यवहार करते सुर्खियों में है।