कोतबा/जशपुरनगर:- फल से लदे आम पेड़ को मशीन से काटने के बाद भी नहीं गिरने पर उसी पेड़ के नीचे बैठकर निगरानी कर रहे ग्रामीण के ऊपर पेड़ गिरने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुलड़ेगा के आश्रित मुहल्ला भींजपुर बगीचा पारा की है।मामले को लेकर चौकी प्रभारी टेकराम सारथी ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.उन्होंने कहा कि फलदार पेड़ को काटे जाने सहित अन्य लापरवाही बरतने वाले कि विवेचना के बाद कार्यवाही की जाने की बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर यानी मंगलवार को ग्राम पंचायत खजरीढाब के शिक्षक सालिक राम ठाकुर के द्वारा एक आम का पेड़ ग्राम पंचायत बुलड़ेगा के भींजपुर में लिया गया था.जिसे उसके रिश्तेदार और भूतपूर्व सरपंच सनत राम ठाकुर को जिम्मेदारी देकर पेड़ काटने को भेजा गया था.बताया जा रहा है कि विशाल आम के पेड़ को मशीन से बने आरा उपकरण लगाकर उसकी चारों ओर से कटाई कर दी गई थी.लेकिन पेड़ बड़ा होने के कारण पूरी तरह कटने के बाद भी गिरा नहीं,कटाई करने वाले अन्य ग्रामीणों के द्वारा मृतक सनत राम ठाकुर को उस पेड़ के देखरेख कर उनके द्वारा ट्रेक्टर लाकर पेड़ गिराने की बात कहकर वहां से निकल गये कि अचानक हवा चलने पर उस पेड़ के नीचे बैठे भूतपूर्व सरपंच सनत राम ठाकुर के ऊपर गिर गया बताया जा रहा है कि पेड़ गिरने से उसके माथे और पैर सहित अंग बुरी तरह चकनाचूर हो गए थे जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा तरह तरह की बातें कही जा रही है.कुछ लोगों के द्वारा यह प्रतिक्रिया दिया जा रहा है कि फल से लदे आम के पेड़ को नहीं काटा जाना चाहिये.तो कुछ लोग वन विभाग से अनुमति के बैगैर ही काटे जाने पर कानून का उलंघन बता रहें!