Crime
*big breking jashpur:– स्वास्थ्य विभाग के नर्स की हत्या मामले में एसपी ने किया खुलासा, मृतिका का प्रेमी निकला हत्यारा, इस वजह कर दी टांगी से हत्या, घटना की पूरी कहानी, पढ़िये सिर्फ ग्राउंड जीरो ई न्यूज पर…………*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर।गुरुवार को जिले के कुनकुरी क्षेत्र में हुए स्वास्थ्य विभाग के नर्स की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है,घटना का खुलासा करते पुलिस ने बताया की मृतिका का प्रेमी ही हत्या किया था।मामले की जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 22.09.2022 को थाना कुनकुरी को सूचना मिला कि धारीझरिया श्रीनदी पुल के पास एक अज्ञात युवती को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया गया है , इस सूचना पर कुनकुरी पुलिस के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर तस्दीक किया गया , मौके पर एक लड़को पेट के बल लेटी हुई , सिर में कुल्हाड़ी से मारने से खून निकला , खून से सना हुआ कुल्हाड़ी एवं लड़की का स्कूटी मौके पर मिला , जिसे जप्त किया गया । प्रथम दृष्टिया हत्या का मामला प्रतीत होने पर मौके पर मर्ग इंटीमेशन की कार्यवाही कर शव का पी . एम . कराया गया एवं रिपोर्ट में अपराध घटित होना पाये जाने पर चारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मृतिका के मोबाईल के माध्यम से उसकी पहचान देवकी चक्रेश निवासी टांगरगांव के रूप में हुई , जो कटंगखार में सी.एच.ओ. के पद पर पदस्थ थी । मृतिका के परिजनों द्वारा मनोज कुमार निवासी देवरी के साथ प्रेम संबंध होने पर उस पर संदेह किये । प्रकरण की विवेचना दौरान तत्काल थाना कुनकुरी द्वारा आरोपी की पतासाजी हेतु टीम बनाकर रवाना किया गया जो मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से पतासाजी कर मनोज कुमार को जशपुर नगर से अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया । मनोज कुमार से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपने कथन में बताया कि उसका देवकी चक्रेश के साथ पिछले 3-4 साल से प्रेम संबंध है एवं लगातार मिलना – जूलना होता है , वे दोनों कुछ माह रायपुर में साथ में रह रहे थे । मृतिका का 08-10 माह पूर्व सी.एच.ओ. के पद पर कटंगखार में नौकरी लग जाने पर मृतिका रायपुर से वापस आ गई एवं कुछ दिन बाद मनोज कुमार भी वापस गांव में आ गया । मृतिका का नौकरी लग जाने के बाद उसके व्यवहार में परिवर्तन होने पर आरोपी मनोज कुमार को मंदिह होने लगा कि मृतिका का किसी अन्य के साथ प्रेम संबंध है । आरोपी मनोज कुमार कम्प्यूटर बैकग्राउंड का होने से वह मृतिका के व्हाट्सअप अकाउंट को हैक कर लिया एवं उसके सारे चैट को पढ़ने लगा एवं आरोपी मनोज कुमार का संदेह यकीन बदल गया । आरोपी मनोज कुमार बदला लेने की भावना से दिनांक 22.09.2022 को मृत्तिका एवं आरोपी दोनों अपने – अपने साधन स्कूटी एवं मोटर सायकल से कुनकुरी शॉपिंग के नाम पर निकले एवं आरोपी के द्वारा श्रीनदी खारीझरिया पुल के पास मृतिका की स्कूटी को रोककर अपने त्रिकोणीय प्रेम संबंध के बारे में मृतिका से पूछताछ किया जो मृतिका द्वारा कुछ नहीं बोलने पर गुस्से में आकर आरोपी मनोज कुमार ने अपने पास गमछा में छिपाकर रखे लोहे का कुल्हाड़ी से मृतिका के सिर में ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे मौके पर उसकी मृत्यु हो गई । मृतिका की मृत्यु हो जाने के पश्चात् मनोज कुमार कहां से जशपुर की ओर भाग गया था , जिसे पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिया गया , पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल , लोहे का कुल्हाड़ी , 01 नग मोबाईल , गमछा , घटना समय पहने कपड़े को जप्त किया गया । आरोपी का कृत्य धारा 302 भा.द.वि. का पाये जाने पर आरोपी मनोज कुमार उम्र 23 साल निवासी देवरी चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल को दिनांक 22.09.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुनकुरी उ.नि. भास्कर शर्मा , स.उ.नि. रामजी साय पैंकरा , स.उ.नि. मानेश्वर साहनी , आर . 580 चंद्रशेखर बंजारे , आर . 59 नंदलाल यादव , आर . 178 विनोद तिर्की , आर . 430 जितेन्द्र गुप्ता , आर . संतोष राम एवं न . सै . 150 अजय श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।