Connect with us

Slide 1
Slide 2

Jashpur

*big breking jashpur:– पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने कुल्हाड़ी मारकर कर दी हत्या, चंद घंटे में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…………*

Published

on

IMG 20220831 WA0153

 

जशपुरनगर।पुरानी रंजिश को लेकर कुल्हाड़ी मार कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना दिनांक 30.08.2022 को प्रार्थी *प्रियेश केरकट्टा उम्र 21 निवासी करंजटोली* ने थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि पुरानी रंजिश को लेकर सुनील खाखा ने उसके पिता प्रबल केरकेट्टा उम्र 50 साल की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया है, उक्त रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 184/22 धारा 302 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
➡️उक्त प्रकरण की विवेचना दौरान थाना कुनकुरी द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपी सुनील खाखा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, जो आरोपी सुनील खाखा ने प्रबल केरकेट्टा की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करना स्वीकार किया और सबूत छुपाने के लिए आरोपी कुल्हाड़ी को तालाब में फेकना बताया, आरोपी से गवाहों के सामने पूछताछ कर उक्त कुल्हाड़ी को तालाब से बरामद किया गया।
➡️सुनील खाखा का मृतक प्रबल केरकेट्टा के साथ पूर्व में भी शराब पीकर लड़ाई झगड़ा हुआ था, आरोपी सुनील को यह डर था की मृतक आरोपी की हत्या करने वाला है जिस डर से सुनील घटना दिनांक को शराब पीने के बाद प्रबल केरकेट्टा का लोकेशन पता किया, घटना दिनांक को प्रबल करंजटोली में एक व्यक्ति के घर में जाकर सो गया था, इसकी जानकारी सुनील खाखा को हुआ जो लगभग 12/30 बजे के आसपास प्रबल केरकेट्टा के पास गया जहा आसपास देखा तो घर में कोई नहीं था जो मौका पाकर सुनील वही रखे कुल्हाड़ी से प्रबल से सिर में एक बार प्रहार किया जिससे प्रबल के सिर से खून निकलने लगा सुनील डर से वहा से भागकर कुल्हाड़ी को तालाब में फेक दिया, कुछ देर में प्रबल केरकेट्टा की मृत्यु हो गई। गवाहों के कथन, आरोपी से बरामद कुल्हाड़ी व अन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से *आरोपी सुनील खाखा उम्र 45 निवासी करंजटोली* को दिनांक 31.08.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, स.उ.नि. रामजी साय पैकरा, स ऊ नि मानेश्वर साहनी आर. विनोद तिर्की, नंदलाल यादव, गणेश यादव, गोविंद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement

ad

a

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh7 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*