Jashpur
*Big breking jashpur:- पाठ क्षेत्र के इस पहाड़ी नाले में मिली अज्ञात महिला की लाश,शव की हालत बद से बत्तर…हादसा या हत्या दुर्घटना के बीच फंसा मामला,बरहाल शिनाख्त में जुटी पुलिस की टीम….ग्राउंड जीरो ई न्यूज पर पढ़े पूरी खबर..!*
Published
2 years agoon
जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले से दिल दहला देने वाला खबर निकल कर आ रहा है।जहां बताया जा रहा है कि जिले के बगीचा थाना के पंडरापाठ चौकी क्षेत्र के ग्राम मुढ़ी के नीचे साढूढाप गांव के पास गरनापत्थर नामक नाले में एक अज्ञात शव मिली है।जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में शनसनी फैल गयी है।वहिं बताया जा रहा है कि शव की स्थिति इतनी खराब है कि शव को देख कर यह नही कहा जा पा रहा है कि यह दुर्घटना है या फिर हत्या,हालांकि शव में ब्लाउज के अटके होने से उस अज्ञात शव को लोग महिला का शव बता रहे हैं।शव का आधा अंग भी नही है।शव का दोनों हाथ,और पैर गायब है।वहीं इस मामले में वहां मौजूद पण्डरापाठ चौकी के प्रभारी जुनास केरकेट्टा ने बताया कि गांव के कुछ लोग मछली मारने नदी में गये थे जहां उन्हें शव दिखी जिसकी जानकारी गांव वालों ने ग्राम पंचायत के सचिव को दिया जिसके बाद सचिव ने हमे जानकारी दी जिसके बाद हमारा पूरा टीम मौके पर पहुंच गया है।जहां एक अज्ञात महिला का शव नाले में मिली है जिसका आधा अंग नही है।वहीं शव को देखने से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव लगभग एक महीना पूर्व का है।हालांकि पूरे मामले की जांच और शव का शिनाख्त हमारे द्वारा किया जा रहा है।शव का हत्या या दुर्घटना के विषय मे जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।