IMG 20220824 102137

*Big breking jashpur:-मकान तोड़कर घुसे हाथी ने,बुजुर्ग को अपने सूंड से उठाकर ले गया बाहर,किया हमला,मृत समझकर छोड़ा..बुजुर्ग की हालत गंभीर..अस्पताल से अम्बिकापुर ले जाने की तैयारी..वन विभाग मौके पर..!*

 

 

कोतबा,जशपुरनगर:-( सजन बंंजारा की रिपोर्ट )  वन परिक्षेत्र पत्थलगांव के तमता बालाझार चिमटापानी में एक हाथी ने घर मे सो रहे बुजुर्ग ग्रामीण के मकान तोड़कर घुस गया इतना ही नहीं सो रहे बुजुर्ग को हाथी ने अपने सूंड से उठाकर घर से बाहर ले गया और उस पर हमला कर दिया ।
हमला से बुजुर्ग ग्रामीण के हाथ पैर और माथे पर गंभीर चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के तमता बिट क्षेत्र के चिमटापानी बालाझार में ग्रामीण धीरन केरकेट्टा 65 वर्ष को बीती रात अपने घर पर सो रहा था कि रात लगभग चार बजे हाथी ने उसके घर को धराशायी करते हुये घुस गया।बताया जा रहा हैं.कि घर में कुछ नही मिलने पर गुस्साए हाथी ने जान बचाकर छुप रहे धीरन केरकेट्टा को अपनी सूंड से उठाकर बाहर ले गया और उसे पटक कर हमला किया.बताया जा रहा हैं कि बुजुर्ग की मौत हो गई है.समझकर हाथी वहां से निकल गया।
मामले को लेकर पत्थलगांव रेंजर कृपासिंधु पैंकरा ने बताया कि यह एक हाथी दल से भटक कर सरगुजा क्षेत्र से आ घुसा है।
उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि हाथी ने घायल धीरन केरकेट्टा के घर को तोड़कर उसे उठा ले गया था.फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.जिसे बेहतर उपचार के लिये डॉक्टरों की सलाह पर अम्बिकापुर ले जाने की तैयारी की जा रही है।

-->