*Big breking jashpur:–तीन हथियार बंद लोगों ने चाकू की नोक में घर में रखे रकम की लुट की घटना को दिया अंजाम, लुट की राशि 6 लाख बताया जा रहा है, घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप जिले भर की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी…………..*

 

 

कोतबा,जशपुरनगर:-(सजन बंजारा की रिपोर्ट)जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत झिमकी में कल यानी शनिवार रात लगभग 8 बजे तीन हथियार बंद लोगों ने चाकू की नोंक पर घर में रखे लगभग 6 लाख रुपये से भरे पेटी उठाकर ले जाने की बड़ी खबर सामने आ रही है।बताया जा रहा है कि यह रुपये सामाजिक स्तर पर लोगों को समाजहित और आवश्यकता पड़ने पर लोगों को मदद करने के उद्देश्य से जमा किया जा रहा था.लूटकर भागने वाले आरोपियों को जब रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने महिला के चाकू के वार कर भाग जाने की बात कही जा रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात लगभग 8 बजे ग्राम पंचायत झिमकी के निवासी और पंच मेधा पैंकरा के घर तीन अज्ञात लोगों ने हथियार के बल से जा घुसे और उन्होंने जमा किये गये रुपये की मांग की गई.आरोपियों की बात नही मानने पर आरोपियों ने डरा धमका कर रखे पेटी ही उठाकर ले जाने की बात कही जा रही है।फिलहाल मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने निर्देश पर कोतबा,बागबहार,तुमला,कुनकुरी पत्थलगांव पुलिस रात से आरोपियों को पकड़ने का तलास कर रही है।

-->