दोकड़ा।जिले के दोकड़ा चौकी क्षेत्र से दुर्घटना की बड़ी घटना सामने आ रही है,जहां दो मोटर सायकल के आमने सामने भिड़ंत हो जाने से एक युवक को गंभीर चोटे आईं है वही शिक्षिका को हल्की चोटें आईं है।मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 12 बजे दोकड़ा चौकी क्षेत्र के ग्राम गरियादोहार बस्ती में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दोकड़ा में पदस्थ शिक्षिका कृति कर्ष स्कूल से वापस लौट रही थी उसी दौरान बिहाबाल निवासी प्रमोद साहू के मोटर सायकल में आमने सामने भिड़ंत हो गई।घटना के बाद दोनो बेहोश पड़े देखकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल निजी वाहन से दोकड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।गंभीर रूप से घायल युवक को 108 एम्बुलेंस सेवा से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र कुनकुरी रेफर कर दिया गया,वही शिक्षिका का इलाज जारी है।घटना की सूचना मिलते ही दोकड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की विवेचना कर रही है।
