*Big breking news jashpur:- बहला फुसला कर नाबालिग को भगा ले जाने एवं दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने पड़ोसी राज्य ओडिसा से किया गिरफ्तार…… …..पढिए पूरी खबर*

 

सिंगीबहार। नाबालिक को बहला फुसला कर घर से भगा ले जाने एवं दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को तपकरा पुलिस ने आधी रात को ओडिसा के बन्डेगा से गिरफ्तार किया है । मिली जानकारी अनुसार कबाड़ का व्यवसाय करने वाला आरोपी मेराज सेख नाबालिक को बहला फुसला कर ओडिसा की और भगा ले गया था साथ ही उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पकड़ने में कामयाब रहे । तपकरा पुलिस की टीम ने पड़ोसी राज्य ओडिसा का खाक छाना तब जा के आधी रात को ओडिसा बन्डेगा में आरोपी को पकड़ा गया और उससे नाबालिक को बरामद किया गया । प्रार्थिया निवासी थाना उपस्थित आकर इसकी नाबालिग लडकी उम्र करीब 14 वर्ष को दिनांक 17/07/2022 के मध्य रात्रि में आरोपी मेराज शेख बहला फुसलाकर भगा कर कहीं ले गया है जिस पर थाना तपकरा में अप 0 क 0 94 / 2022 धारा 363 ता ० हि 0 एवं गुम इंसान कमांक 14 / 2022 कायम कर जांच विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान अपहृता को आरोपी के कब्जे से दिनांक 19/07/2022 के मध्य रात्रि में उडीसा राज्य के बनडेगा से बरामद किया गया है तथा विवेचना के दौरान अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया है तथा पीडिता का महिला चिकित्सक से शरीरिक परीक्षण कराया गया है जिसमें पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाये जाने की पुष्टि की है लिहाजा प्रकरण में धारा 366 , 376 ( 2 ) ता o हि ० पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 जोडी गई है तथा विवेचना से आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना तथा गिर ० का पर्याप्त आधार पाये जाने पर दिनांक 20/07/2022 के 13.40 बजे गिर 0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजी गई है प्रकरण की विवेचना एवं बरामदगी कार्यवाही में उनि ० एल ० आर ० चौहान , उनि ० प्रदीप सिदार , सउिन हेमपाल सिंह , प्रधान आरक्षकेपिछारू राम , आरक्षक राजेन्द्र रात्रे , आरक्षक संतु राम यादव , आरक्षक प्रवीण टोप्पो , की भूमिका सराहनीय रही ।

-->