*Big breking:– नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, दोनों नाबालिग चंद्रपुर मंदिर में कर रहे थे…………..पढ़िए पूरी खबर?*

कोतबा। 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को गाँव के ही 17 वर्षीय नाबालिग बाल अपचारी लड़के ने बहला फुसला कर माह भर पहले भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने रायगढ़ जिले के चंद्रपुर मंदिर परिसर से दोनों नाबालिगों को दस्तियाब करने में बड़ी सफलता मिली है।कोतबा चौकी प्रभारी जयसिंह मिर्रे ने बताया कि चौकी क्षेत्र के ग्राम पीठाआमा के 15 वर्षीय नाबालिग लड़की घर से बिना बताए 16/2/2022 को कही चली गई थी जिसकी लिखित शिकायत नाबालिग के पिता द्वारा चौकी कोतबा उपस्थित हो कर दी गई थी। जिस पर प्रारंभिक जांच में पता चला कि गाँव के ही 17 वर्षीय नाबालिग बाल अपचारी के साथ लड़की को देखा गया था।पतासाजी करने पर जानकारी मिली कि दोनों लकड़े के रिश्तेदार ग्राम टाँगरपानी के घर गए जहाँ दबिश दी गई तो जानकारी मिली कि दूसरे रिश्तेदार ग्राम बहमा चले गए है जहाँ जाने पर भी दोनों नाबालिग नही मिल पाए। तभी दिनाँक 11/3/22 को मुखबिर सूचना मिली कि दोनों नाबालिगों को चन्द्रपुर जिला रायगढ़ के चन्द्रहासिनी मंदिर परिसर में घूमते देखा गया है। सूचना मिलते ही चन्द्रपुर पुलिस के सहयोग से पुलिस टीम भेज कर दबिश दी गईं जहाँ से दोनों नाबालिगों को दस्तियाब कर जशपुर लाया गया जहाँ सक्षम महिला अधिकारी के समक्ष बयान में बाल अपचारी द्वारा दुष्कर्म करने का अपराध पाए जाने पर आईपीसी की धारा 363,366’क’ , 376’2′ एन व बालको का लैंगिग संरक्षण अधिनियम की धारा 4,6 पॉस्को एक्ट जोड़कर न्यायिक अभिरक्षा में किशोर न्यायालय पेश किया गया है।

-->