*Big breking:-साम्प्रदायिक दंगे भड़काने में कोई कसर नही छोड़ रहे जशपुर के दंगाई…गौ मांस बेचे जाने की खबर के बाद जशपुर शहर का माहौल हुआ खराब….मौके पर तैनात हुआ पुलिस बल..देखिये वीडियो*

जशपुरनगर:-जशपुर को जकझोर देने वाली खबर निकल कर आ रही है जहां बताया जा रहा है कि जशपुर जिला मुख्यालय में थोड़ी देर पहले वहां के बाजार डाँड़ में कथित रूप से गौमांस बेच रहे युवको को रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगो ने जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया है।जिससे जशपुर का साम्प्रदायिक सौहाद्र भी बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।हालांकि मौके पर पूलिस के अधिकारी और पूलिस बल भी तैनात हो गयी है।

 

प्राप्त जानकारी के मूताबिक
आज गुरुवार शाम को जशपुर बाजार डाँड़ के एक दुकान में तीन युवकों को किसी ने मांस बेचते देख लिया, फिर यह बात फैल गयी कि यह गौमांस है।और फिर देखते ही देखते वहाँ पर हिन्दू संगठन के सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए और हंगामा शुरू हो गया।हंगामा इतना बढ़ गया कि मौके पर पूलिस बल को आना पड़ा। पुलिस ने तीनो युवको को अपने कब्जे में ले लिया और तीनो को थाना ले आया गया लेकिन बात यहां खत्म नही हुई।बताया जा रहा है कि इसके बाद वहां का माहौल और बिगड़ गया।हिन्दू संगठन के लोग ज्यादा संख्या में जमा होने लगे और बाजार डाँड़ में तोड़ फोड़ शुरू कर दिया।लगभग 4से 5 दुकानों को पूरी तरह तोड़ फोड़ किये जाने की खबर है। हालांकि पुलिस ने अभी तक यह कंफर्म नहीं किया है कि कथित मांस किस जानवर का है।मौके पर एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय , एसडीओपी राजेन्द्र परिहार सहित पुलिस थाना कोतवाली की टीम पहुँची हुयी है। एसडीओपी ने बताया कि लोगों को समझाईश दी जा रही है।तीनो युवको को हिरासात में ले लिया गया है।आगे की कार्रवाई जरी है।कुछ दुकानों में तोड़ फोड़ की गई है।

-->