*big breking:– घर के सामने खड़ी बोलेरो पिकप को ले उड़े चोर, यहां के मछली व्यापारी का था पिकप, अब पुलिस जुटी जांच में…………*

 

सिंगीबहार:- मछली व्यापारी के घर के सामने से महेंद्रा पिकप की चोरी होने का मामला सामने आया है । जिले के पुलिस थाना – तपकरा के महज 500 मीटर की दूरी पर मछली व्यापारी बसंत चौधरी का घर है । फिर भी अज्ञात चोर ने हिम्मत कर रात का फायदा उठाते हुए चोरी करने में कामयाब रहे मिली जानकारी अनुसार पीकप क्रमांक ओआर 16 सी 4587 को घर के सामने करीब छ: माह से व्यापारी खडी किया था गाडी फिटनेश एवं बीमा फेल हो जाने से तथा गाडी रजि0 डेट 2022 तक का होने से गाडी को उपयोग नहीं कर रहा था दिनांक 10.06.2022 के रात्रि में कोई अज्ञात चोर व्यापारी के पीकप क्रमांक ओआर 16 सी 4587 को चेारी कर ले गया है जिसके संबंध में मछली व्यापारी बसन्त चौधरी ने पुलिस1 थाना तपकरा में लिखित आवेदन पेश किया है एवं कार्यवाही की मांग की है । प्रार्थी के आवेदन पर धारा 379 भादवि0 का अपराध घटित होना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी बसंत प्रसाद साहू पिता स्व0 ललीत साहू ग्राम तपकरा पोस्ट, तपकरा थाना तपकरा जिला जशपुर का स्थायी निवासी हूँ। घर के बाहर खडी पीकअप वाहन जिसका क्रमांक ओआर 16 सी 4587 है, चोरी हो गई है। बिती रात गांव में बिजली नहीं होने की वजह से रात के लगभग 12 बजे तक जगे हुए थे, इस दौरान गाडी घर के बाहर खडी थी। वाहन किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ली गई है। जब मैं आज सेबेरे लगभग 5 बजे उठा तो देखा कि घर के बाहर खडी बोलेरो पिकअप वाहन गायब है। अब देखना है तपकरा पुलिस इस बोलेरो पीकप को कब तक खोज निकालने में कामयाब होती है ।

-->