IMG 20221118 WA0107 1

*big Impact of ground zero e news:- अधिवक्ता कक्ष ढहने के मामले में ठेकेदार का एग्रीमेंट होगा निरस्त, बुलाई जाएगी नई निविदा, जानिए इस कारण से हुई घटना…*

जशपुरनगर। फरसाबहार के तहसील कार्यालय में निर्माणाधीन अधिवक्ता कक्ष ढहने के मामले में बड़ी करवाई होगी। ग्राउंड जीरो ई – न्यूज ने सबसे पहले ये ख़बर चलाई थी, जिसका तत्काल असर हुआ है।

http://*बिग ब्रेकिंग जशपुर:- निर्माणाधीन अधिवक्ता कक्ष का भवन ढहा, किसी के हताहत या नुकसान की ख़बर नहीं, मामले को लेकर क्या कहा ईई ने…* https://groundzeroenews.co.in/big-breaking-jashpur-building-of-advocate-chamber-under-construction-collapsed-no-news-of-any-casualty-or-damage-what-did-ee-say-regarding-the-matter/

लोनिवि पत्थलगांव संभाग के ईई ने बताया कि तहसील कार्यालय फरसाबहार में अधिवक्ता कक्ष के निर्माण हेतु 5.38 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई थी, जिसे ठेकेदार बारीक कंस्ट्रक्शन अम्बिकापुर द्वारा किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि कार्य विगत दो माह से बंद था और लिंटल के ऊपर पर्याप्त मात्रा में ईंट जुड़ाई के बिना छज्जा से सपोर्ट हटा दिया गया था। जिसके कारण लिंटल छज्जा ओवरटर्न होने से गिरा। इस मामले में ठेकेदार का अनुबंध निरस्त किया जाएगा और पुनः निविदा आमंत्रित कर निर्माण कराया जाएगा।

-->