जशपुरनगर। समस्या यदि सुदूर गांव में हो तो कोई बात नहीं, लेकिन यदि जिला अधिकारी के कार्यालय के सामने हो और चार दिनों तक उसका कोई समाधान न हो तो फिर क्या कहें?
हम बात कर रहे हैं जशपुर कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित गौरव पथ की ,जहां नल की फटी हुई पाइप बदलने के नाम पर लगभग 5 फीट का गड्ढा खोदकर चार दिनों से खुला छोड़ दिया गया है। सम्भवतः यह कार्य नगरपालिका के द्वारा किया गया है। जशपुर के गौरव पथ पर ये कोई नई घटना नहीं है, बल्कि आये दिन गौरव पथ पर पाइप लाइन सुधारने के नाम पर ऐसे ही कई गड्ढे खोदे जा चुके हैं।
सवाल यह उठता है कि करोड़ो की लागत से जब गौरव पथ का निर्माण किया जा रहा था तब किसी ने इन पाइप लाइनों को सड़क से किनारे क्यों नहीं कराया ? यदि इसी तरह पाइप लाइन सुधारने के नाम पर गौरव पथ पर गढ्ढे खोदे जाएंगे तो न केवल राहगीरों के लिए खतरा बना रहेगा, बल्कि गौरव पथ का भी कचूमर निकल जाएगा।बहरहाल, कलेक्टर कार्यालय के ठीक सामने खुदे इस गढ्ढे को कब भरवाया जाएगा और इस लापरवाही पर कलेक्टर क्या संज्ञान लेते हैं यह विचारणीय है।
