*बुर्जुडीह में हुवे वज्रपात से मृत के परिजनों को 50 लाख रुपये देने का भाजपा नेता कृष्ण कुमार राय ने किया मांग, कहा तत्काल पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी जाये………….*

जशपुरनगर। जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत बुर्जुडीह में हुवे वज्रपात की घटना में मृतकों के परिजनों को 50 लाख मुआवजा सहित प्रधानमंत्री आवास देने का मांग भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय ने किया है।भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय ने बताया कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल बुर्जुडीह घटना में मृतक किसान के परिजनों को 50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करे और पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान भी आबन्टित करे,कृष्ण कुमार राय ने बताया की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिस प्रकार यूपी में जाकर दुर्घटना में पीड़ित किसान परिवार की मदद किये थे उस प्रकार ग्राम बुर्जुडीह घटना में भी पीड़ित व गरीब किसान परिवार के सहयोग को हाथ बढ़ा कुशल व न्यायप्रिय मुख्यमंत्री होने का फर्ज अदा करे। श्री राय ने पीड़ित किसान परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुवे कहा की भाजपा हर स्थिति में पीड़ित परिवार के साथ है और उनके सहयोग के लिये सदैव हक की लड़ाई लड़ता रहेगा।

-->