जशपुरनगरः नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। जिला भाजपा अध्यक्ष भरत सिंह ने जिला चयन समिति की अनुशंसा और संभागीय चयन समिति के अनुमोदन के बाद सूची जारी की। बीजेपी प्रवक्ता ओमप्रकाश सिन्हा ने जानकारी जानकारी देते हुए बातया की कुनकुरी नगर पंचायत से सुदबल राम यादव और बगीचा नगर पंचायत से प्रभात सीडाम, पत्थलगांव से संगीता सिंह, तो कोतबा से उमाशंकर को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
जिला भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिन्हा ने बताया कि सूची तैयार करते समय स्थानीय समीकरणों और कार्यकर्ताओं की राय को प्राथमिकता दी गई है। पार्टी ने अनुभवी और जनप्रिय चेहरों को चुनाव में उतारकर हर निकाय में जीत दर्ज करने की रणनीति बनाई है।
सूची जारी होने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह है, और जल्द ही प्रचार-प्रसार की शुरुआत होगी। कांग्रेस भी प्रत्याशियों की घोषणा की तैयारी में है। इस बार दोनों प्रमुख दलों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है।
इस के साथ हो वार्ड पार्षद उम्मीदवारों के भी सूची जारी कर दी गई है देखे लिस्ट।