Chhattisgarh
*मनरेगा कर्मियों के हड़ताल को भाजपा ने किया समर्थन, डीडीसी सालिक साय ने सौंपा अपना समर्थन पत्र, कहा कांग्रेस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं…………..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल। मनरेगाकर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को अब भाजपाइयों ने भी समर्थन दे दिया है।जिले के कांसाबेल तहसील मुख्यालय में मनरेगाकर्मियों के हड़ताल को मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपना समर्थन दिया। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुनील गुप्ता ने धरना स्थल पर मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित भी किया,साथ ही इस मौके पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने अपना समर्थन पत्र सौपते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उनके साथ भाजपा के सुदाम पंडा भी मौजूद रहे।भाजपा जिला महामंत्री सुनील गुप्ता ने मनरेगा कर्मियों को आश्वस्त करते हुए कहा की चाहे जो भी परिस्थिति हो भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है, और परिवार होने के नाते आप लोगों के साथ सदैव यहां पर कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हुआ है।उन्होंने कहा कि मनरेगा कर्मियों ने नहीं कहा था कि प्रदेश सरकार इस तरह का घोषणा पत्र बनाए, जिसके बाद उन्हें पूरा करने के लिए सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर कांग्रेस ने नियमितीकरण का वादा मनरेगा कर्मियों से किया था परंतु आज तक इस सरकार का 10 दिन पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा की जुमलेबाज सरकार है और अपने झूठे वादों के दम पर सरकार में आई है। सरकार बनने के पूर्व कई वादे किए लेकिन कई वादे अभी भी अधूरे हैं जिन्हें पूरा करने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर मनरेगा कर्मियों को उनके दो सूत्रीय मांग को जायज ठहराते हुए अपना समर्थन पत्र सौंपा।श्री साय ने कड़े शब्दों में प्रदेश को कांग्रेस सरकार की निंदा करते हुए कहा कि यहां की सरकार ने इतने परिवारों को आज कड़ी धूप में बैठने को विवश कर दिया है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।