Jashpur
*सड़क समस्या को लेकर भाजयूमो ने किया सड़क सत्याग्रह,डीडीसी सालिक साय ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर साधा निशाना कहा विकास और सुविधाओं के नाम पर एक ईंट रखना तो दूर भाजपा शासन काल मे निर्मित सड़कों का मरम्मत तक नही करा पा रही है प्रदेश कांग्रेस की सरकार*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
कांसाबेल।सड़क समस्या को लेकर धरना कर रहे भाजयूमो के कार्यकर्ताओं ने विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद सड़क सत्याग्रह समापन किया।शनिवार की सुबह से कांसाबेल मंडल एवं दोकडा मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कांसाबेल टाँगरगांव छाताबर मार्ग एवं दोकडा बाँसबहार मार्ग की जर्जर हालात को लेकर विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी उनके उदासीनता को लेकर सड़क पर धरना देकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला,लगभग 4 घण्टे भाजयूमो के सड़क सत्याग्रह करने के बाद विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दो दिन में सड़क कार्य शुरू करने के आश्वाशन के बाद कार्यकर्ताओं ने अपना सड़क सत्याग्रह का समापन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केवल वाहवाही लूटने में लगी है।उन्होने कहा कि अपने पूरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री बघेल एवं उनके मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के लोग ओछे राजनीतिक हथकंडों और मिथ्या प्रलाप में ही मशगूल रहे और प्रदेश में विकास और सुविधाओं के नाम पर एक ईंट रखना तो दूर भाजपा शासन काल में निर्मित शासकीय भवन व सड़कों का मरम्मत तक नहीं करा पा रहे हैं, बल्कि प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मौज़ूदा केंद्र सरकार के कार्यकाल की योजनाओं पर अपने नाम का लेबल लगाकर यह प्रदेश
यह प्रदेश सरकार लोंगो को भ्रमित करके श्रेय लेने की हास्यास्पद कोशिशों में लगी है।प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद पूरी तरह से विकास कार्य ठप हो गया है,जिले भर में सड़कों की हालात बद्दतर हो गयी है ,सड़क पूरी तरह से बड़े बड़े गढ्ढो में तब्दील हो चुकी है राहगीर रोज दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। लेकिन शासन प्रशासन को किसी की जान की परवाह नही है।उन्होंने कहा कि कांसाबेल तहसील के सभी जर्जर सड़कों का तत्काल मरम्मत नही की जाती है तो उग्र आंदोलन की जाएगी।जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता ने भी अपने सम्बोधन में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला,उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार के पास सड़कों के गड्ढे भरने के लिए बजट तक नही है,और कांग्रेस सरकार बड़े बड़े विकास के ढिंढोरा पिट रही है।उन्होंने कहा कि छतीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में केवल कुर्सी की खींचतान में लगी है,वही प्रदेश की जनता की किसी प्रकार की चिंता नही है।इस मौके पर भाजयूमो के जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव,सुदाम पंडा, केशव पांडेय,शान्तानु गर्ग,इमाम ख़ान, आकाश पारीक,अरविंद , सुभाष,नारायण दास, गौतम यादव, रामविलास ,राजकुमार राय, घनश्याम अग्रवाल ,राहुल पारीक, मिथलेश गुप्ता,सुभाष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भाजयूमो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।