Chhattisgarh
*पीएससी चयन परीक्षा परिणाम में भाजयुमो ने लगाया अनियमितता का आरोप, दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग लेकर कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन……..*
Published
1 year agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल।छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा परिणाम में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आज दोपहर को कांसाबेल के भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए कांसाबेल तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार सूर्यकांत साय को ज्ञापन सौंपा है।भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है की पीएससी परीक्षा परिणाम 2011 में भ्र्ष्टाचार और भारी अनियमितता कर कांग्रेस के नेता एवं उद्योग पतियों के बच्चों को टॉप 20 में चयन किया गया है।उन्होंने कहा की चयन करने में भारी गड़बड़ी कर प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ की गई,दोषी अधिकारियों के खिलाफ त्वरित जाँच एवं दोषी पाए जाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है,इस मौके पर युवा मोर्चा जिला मंत्री सुभाषचंद्र गुप्ता, युवा मोर्चा मंडल महामंत्र अरविंद स्वर्णकार,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राजकुमार राय, युवा मोर्चा अंशु जैन, युवा मोर्चा, पवन यादव, हनुमान पारीक,अमित पारीक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।