Jashpur
*कफ़न ओढ़कर भाजयुमों ने किया जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, विभाग को दिखाए काले झंडे और जमकर लगाए नारे, कहा नहीं करेंगे अनियमितता बर्दाश्त, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षक भर्ती पर लगाया गंभीर आरोप……..*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर।स्वामी आत्मानंद स्कूल में हुए भर्ती अनियमितता को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा जिला मुख्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। भाजयुमों ने कहा कि हम युवाओं के साथ हमेशा खड़े हैं और खड़े रहेंगे। युवाओं के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान भाजयुमो के सदस्य कफन ओढ़ कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर लेट कर प्रदर्शन किया और जमकर नारे लगाए। उल्लेखनीय है कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में संविदा पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है जिसको लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं और इसमें भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों ने भी मामले में कई शिकायत किया जिसे लेकर भाजयुमो भी लामबंद हो गई है,युवाओं ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इस मामले में निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही की मांग की है।
इस विरोध प्रदर्शन में विक्रमादित्य सिंह जूदेव, भाजपा जिला मंत्री आदरणीय नरेश नंदे, देवधन नायक शहर मंडल, जिला पंचायत सदस्य लालदेव भगत, संतोष सिंह ग्रामीण, अरविंद भगत, आशुतोष राय एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री दीपक गुप्ता जी जिला मंत्री एवं जसपुर प्रभारी निखिल गुप्ता, जिला मंत्री नमित सिंह, वासुदेव जी, राजा सोनी मंडल, राहुल गुप्ता मनोरा मंडल अध्यक्ष विकास प्रधान, कृष्णा गुप्ता, भाजयुमो शहर उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा,राजेंद्र अंबस्ट, पंकज गुप्ता, बजरंग गुप्ता, बजरंग नायक, सूरज सिंह, सूरज गुप्ता, अंकुर गुप्ता उपस्थित रहे।