जशपुरनगर। कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष , स्वामी आत्मानंद , उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति जिला – जशपुर ( छ.ग. ) के संविदा भर्ती विज्ञापन पत्र क्रमांक / 3472 / उत्कृष्ट अंग्रेजी मा . / संविदा भर्ती / 2021-22 / जशपुर दिनांक 19.10.2021 के द्वारा जिला जशपुर हेतु स्वीकृत नवीन 07 ( मनोरा , पतराटोली दुलदुला , कुनकुरी , फरसाबहार , कांसाबेल , पत्थलगांव , बगीचा ) एवं पूर्व में स्वीकृत 01 ( जशपुर ) कुल 8 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में संविदा पर शिक्षक एवं अन्य पदों पर नियुक्ति किये जाने हेतु पदवार / स्कूलवार विज्ञापन प्रकाशित की गई है । इच्छुक आवेदक दिनांक 06.11.2021 सायं 5:30 बजे तक जशपुर जिले के बेवसाईट www.jashpur.nic.in में दिये गये गूगल डॉक लिंक के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं । विज्ञापन की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर के सूचना पटल एवं जिले के बेवसाईट www.jashpur.nic.in पर देखी जा सकती है ।