Jashpur
*ब्रेकिंग:- नाबालिक चालकों के अभिवाकों को किया गया तलब, ऐसे हुई शहर में दोपहिया वाहन में तीन सवारी, तेज गति, नाबालिक वाहन चालकों, शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही….सुरक्षा के लिए पढ़ें पूरी खबर…*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर। निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे , सउनि. हीरालाल बाघव थाना जसपुर निरीक्षक ओम प्रकाश ध्रुव रक्षित केंद्र जशपुर, यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर के नेतृत्व में आज दिनांक 28/08/ 2021 दिन शनिवार को बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सड़क दुर्घटनाओं को कमी लाने हेतु यातायात पुलिस जशपुर द्वारा तेज गति, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, नाबालिक वाहन चालक, शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों की विरुद्ध चलानी कार्यवाही हेतु थाना के सामने,महाराजा चौक, जैन मंदिर तिराहा पर विशेष अभियान चलाकर अनावश्यक रूप से घूमने वाले *04* *नाबालिग* वाहन चालकों को रोक कर उनके *परिजनों* को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री उनैजा खातून अंसारी के ऑफिस में बुलाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उनके परिजनों को *न्यायालयीन* प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जाकर दोबारा वाहन चलाने न देवे कहकर चारों नाबालिक के ऊपर चालानी कारवाही कर *2000* रुपए वसूल कर रसीद काट कर दिया गया, *14* प्रकरण तीन सवारी *01* शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर उसे रोककर न्यायालयीन प्रक्रिया तैयार किया गया जो पुलिस पेंडिंग है और कुल प्रकरण *32* शमन शुल्क *7800* रुपए वसूल कर सभी वाहन चालको एवं उनके परिजनों को यातायात नियमों के बारे में बताया गया कि वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठ कर वाहन न चलाएं,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें , शराब सेवन कर वाहन न चलाएं , *नाबालिक* बच्चों को वाहन चलाने न देवे,वाहन चलाते समय *हमेशा* *हेलमेट* धारण कर वाहन चलाएं और यातायात नियमों का पालन करे |
उक्त अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे , निरीक्षक ओम प्रकाश ध्रुव रक्षित केंद्र जशपुर, यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर एवं अन्य यातायात स्टाफ का विशेष योगदान रहा।