Chhattisgarh
*ब्रेकिंग:- बीजापुर कलेक्टर रीतेश अग्रवाल को जशपुर का कलेक्टर बनाया गया हैं, राजेंद्र कटारा को बीजापुर भेजा गया, कोरबा सीईओ कुंदन कुमार को बलरामपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है, स्थानीय मुद्दों को नहीं मैनेज कर सके कलेक्टर….देखिये आदेश…….*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर। राज्य में 3 जिलों के कलेक्टर को बदले जाने की खबर सामने आई है। बीजापुर कलेक्टर रीतेश अग्रवाल को जशपुर का कलेक्टर बनाया गया हैं, राजेंद्र कटारा को बीजापुर भेजा गया, कोरबा सीईओ कुंदन कुमार को बलरामपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है। जसपुर के दिव्यांग केंद्र में सामूहिक अनाचार के मामले ने पूरे प्रदेश में तूल पकड़ा और माना जा रहा है कि ऐसे ही मुद्दे 3 जिलों के लिए भारी पड़े और कलेक्टरों को हटाना पड़ा। सरकारी सूत्रों का कहना है कलेक्टर इसे मैनेज नहीं कर सकें। बलरामपुर में रहस्यमय वायरस से महीने भर में 23 पंडो की संदिग्ध मौत हो गई । इस मामले में बलरामपुर के सीएमएचओ ने भी सरकार को कोई रिपोर्ट नहीं दी, जिसको लेकर राष्ट्रीय स्तर पर राज्य सरकार की निंदा हुई। बलरामपुर में इंद्रजीत चंद्रवाल की जगह कलेक्टर बनाकर भेजा गया है । नए आदेश के अनुसार बीजापुर कलेक्टर रीतेश अग्रवाल को जशपुर का कलेक्टर बनाया गया हैं वहीं , राजेंद्र कटारा को बीजापुर भेजा गया । वहीं , कोरबा सीईओ कुंदन कुमार को बलरामपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है ।