*ब्रेकिंग:- दशहरा में चार दिन और दिवाली में 5 दिन की मिलेगी स्कूलों में छुट्टी, दशहरा, दीपावली, शीतकालीन और ग्रीष्म कालीन अवकाश की घोषणा, लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी शासकीय, अशासकीय स्कूल कॉलेजों में अवकाश के लिए की घोषणा….*

रायपुर। ब्यूरो न्यूज़। लोक शिक्षण संचनालय छत्तीसगढ़ के आयुक्त द्वारा सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं, गैर अनुदान प्राप्त शालाओं एवं महाविद्यालयों के लिए दशहरा दीपावली शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश की तिथि घोषित कर दी गई है। अवकाश की घोषणा पर आयुक्त के आदेश से मिली जानकारी के मुताबिक दशहरा अवकाश 13 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक 4 दिनों की होगी। वही दीपावली अवकाश 2 नवंबर से 6 नवंबर तक कुल 5 दिन की होगी। इसी प्रकार शीतकालीन अवकाश 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक कुल 5 दिन की होगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए 1 मई से 15 जून तक कुल 46 दिन के अवकाश की घोषणा की गई है।

-->