Chhattisgarh
*ब्रेकिंग:- निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 24 अक्टूबर को जशपुर में, गंभीर मरीजों के लिए सुनहरा अवसर, वरिष्ठ कैंसर सर्जन, रीढ़ की बीमारी सहित सभी जनरल सर्जरी व गंभीर रोगों का किया जायेगा निःशुल्क इलाज, श्री खंडेलवाल जैन समाज का आयोजन, ऐसे होगा निःशुल्क पंजीयन…..*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर। जिला मुख्यालय जशपुर के जैन औषधालय में जैन मंदिर के पास विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री खंडेलवाल जैन समाज के द्वारा 24 अक्टूबर को आयोजित किया गया है। इसमें गंभीर रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हो रहे हैं। समाज से मिली जानकारी के मुताबिक मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज एवं मुनि 108 सद्भाव सागर जी महाराज के प्ररेणा आशिर्वाद एवं सानिध्य में परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज एवं जशपुर गौरव परम पूज्य मुनि श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में श्री खंडेलवाल दिगंबर जैन समाज जशपुर के सौजन्य से दिनांक 24 अक्टूबर 2021 , रविवार को प्रातः 10 बजे से 04 बजे के बीच जैन विद्यालय जैन मंदिर के पास निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है ।
डॉ रोहित जैन, डॉ अमित जैन, डॉ जशवंत जैन, डॉ सिद्धार्थ बागरेवा, डॉ अरविंद जैन, डॉ दीपिका जैन चिकित्सा शिविर में विशेष सेवा निशुल्क समाज की ओर से देंगे। वहीं हार्निया , हाईड्रोसील , अपेंडिक्स , अल्सर , ट्यूमर , कैंसर , फिस्टयूला , बवासीर ( पाइल्स ) , फीशर , पित्त की थैली की पथरी , किडनी की पथरी व गठान बेस्ट फाइब्रोएडीनो आपातकालीन सर्जरी अपेन्डिक्स , परफोरेशन , ऑक्स्ट्रक्शन , एक्सीडेंट ( ट्रामा ) इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में कैंसर , किडनी , गुर्दा , मूत्र रोग , हड्डी , ब्लड प्रेशर एवं न्यूरोलॉजी से संबंधित रोगों सहित अन्य गंभीर रोगों पर जांच एवं परामर्श दिया जाएगा।
समाज के द्वारा निवेदन किया गया है कि अपना शीघ्र पंजीयन कराकर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठायें और लोगों को इसकी जानकारी दें। रजिस्ट्रेशन 23 अक्टूबर 2021 शाम 4 बजे तक ही किए जायेंगे । जैन औषधालय जैन मंदिर के पास शिविर का आयोजन किया गया है। सम्पर्क के लिये मो . 9098250763 जारी किया गया है, वहीं जैन समाज की समस्त दुकानों पर भी पंजीयन हेतु संपर्क किया जा सकता है।